Monday, April 24, 2017

Launch of SAVE the Youth - WIN OVER TOBACCO Campaign in NOIDA

EROs TIMES NEws Coverage


इनोवेटिव कैंसर केयर एंड रिहैबिलिटेशन ने "सेव द युथ कम्पैन (युवा बचाओ आंदोलन )" एवं विन ओवर तम्बाकू" पूरे नोएडा में लांच किया गया है

“सेव द युथ कम्पैन (युवा बचाओ आंदोलन )” एवं “विन ओवर तम्बाकू” का नोएडा में कम्पैन हुआ शुरू

नोएडा, इरोस टाइम्स: इनोवेटिव कैंसर केयर एंड रिहैबिलिटेशन एवं डॉ. पवन गुप्ता , कैंसर डायरेक्टर जेपी हॉस्पिटल के साथ मिल कर “सेव द युथ कम्पैन (युवा बचाओ आंदोलन )” विन ओवर तम्बाकू” का लांच पूरे नोएडा में किया है।
जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के अंतर्गत एन0ई0ए0 भवन बी 11 ए सेक्टर-06 नोएडा में प्रातः 11:00 बजे कार्यशाला का आयोजन किया। नियंत्रण जागरूकता एवं सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम से सभी को अवगत कराया गया।
कार्यशाला में डॉ. स्वेता खुराना ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बारें में विस्तृत जानकारी दी, डॉ. भारत भूषण नोडल अधिकारी एन0टी0पी0सी कोटपा २००३ अधिनियम की धाराओं से अवगत कराया। श्रीमती सुकृति जैन क्वीनपैकेजिंग से सब को अवगत कराया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव जी तथा डॉ. वी0वी0ढाका, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने तम्बाकू से होने वाले दुस्प्रभाव तथा उससे होने वाली वीमारियों के बारें में जानकारी दी एवं डॉ. पवन गुप्ता ने जो की आई वन विन के अध्यक्ष है वीन टोबैको के बारें में सम्पूर्ण जानकारी लोंगो के साथ साझा की।
डॉ. पवन गुप्ता ने बताया की भारत में हर दिन करीब 5500 बच्चे तम्बाकू का सेवन करना प्रारम्भ करते है और करीब 2200 लोगों की मौत तम्बाकू चबाने से होती है। युवाओं को इस भयानक आदत से बचाना अत्यंत आवश्यक है। अभी तक स्कूलों में तंबाकू की जानकार४ी के लिए कोई नहीं पुस्तिका उपलब्ध नहीं है। परन्तु “बी स्मार्ट टू नॉट स्टार्ट” और “जागरूक रहें प्रारम्भ न करें” पुस्तिका कॉमिक द्वारा न केवल तम्बाकू के बारें में उपलब्ध जानकारी देगी अपितु तम्बाकू के अवगुणों के प्रति युवाओं को जागरूक भी करने का प्रयास करेगी।
आई कैन केयर के बिज़नेस एंड प्रोजेक्ट मैनेजर रबिन्द्र मिश्रा ने बताया की डॉ. पवन गुप्ता की लिखी गयी ये इन पुस्तिकाओं को नोएडा के छठी और उसके ऊपर की कक्षा के बच्चों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ इन बच्चों को तम्बाकू की जानकारी और सेवन का सर्वे और प्लेज भी दिलवाया जा रहा है।
इनकी वेब्सीटेस ” www.winovertobacco.org” पर ऑनलाइन भी प्लेज भी कराई जा रही है। रबिन्द्र मिश्रा ने बताया की स्कूल, कॉलेज, कॉर्पोरेट, इंस्टिट्यूट सभी में करीब एक लाख युवाओं तक यह पुस्तिका एंड सर्वेक्षण करना है।
आई कैन केयर के सीईओ ऋषव अग्रवाल ने जानकारी दी की तम्बाकू के लत से बचने की ट्रेनिंग डॉक्टर्स और कॉर्पोरेट में भी कराई जा रही है। ” विन ओवर तंबाकू- मेड इजी” और तम्बाकू पे जजीत हुई आसान ” पुस्तक भी ” www.icancare.org” पर भी उपलब्ध है।
पवन ने बताया की करीब 70 % लोग जो तम्बाकू सेवन करते है वे इस लत से छुटकारा पाना चाहते है लेकिन सही मेडिकल उपाय न मिल पाने के कारण छोड़ने में अपने आप को असमर्थ महसूस करते है। इन सभी कोई सही जानकारी देना एवं उचित रास्ता बताना बेहद ही जरुरी है।

Saturday, April 22, 2017

Women health Workshop at Samsara the World Academy Greater Noida on 22.04.2017

A Women Health Workshop at the Samsara the World Academy was conducted on 22.4.2017

Venue: the Samsara - The World academy
Greater Noida

Date - 22-4-2017

Speaker - Dr Pawan Gupta

topics - Win over Tobacco
Catch them Early
Cervical Cancer

Chief guest  - Captain Praveen Roy  -Principal
Patron - Mrs Jyoti Kulshrestra
Coordinator - Mrs Misha Gurjar









Dear Sir

With reference to  your conversation with one of my colleague ,I  take this opportunity to invite you to our school and share your knowledge and provide guidance to the female members of Samsara family on 'Awareness of Breast Cancer and Cervical Cancer'

We will feel honoured by your gracious presence at our institution.  

We wish you to conduct the workshop in our school on Saturday, 22 April, 2017 from 10:30am to 12:00 noon.

Thanking you.
Misha Gurjar
Co-curricular coordinator 
Samsara The World Academy

Wednesday, April 19, 2017

NTCP meet with media 19.04.2017

A National tobacco Control Program meet was organised with Noida Print and Digital Media personels.
Venue - Noida Enterpreneurs Association Auditorium, Sector 6, Noida.
Date 19.4.2017

Speakers: Dr Bharat Bhushan, Additional CMO, Gautum Buddh Nagar Nodal Officer for Tobacco and Chronic Diseases.

Dr Shweta Khurana, Tobacco Consultant, District Tobacco Cell

Ms Sukriti Jain

Dr Pawan Gupta M.Ch., Cancer Surgeon, President I CAN WIN FOUNDATION

The program was conducted under the direction and guidance of CMO GBNGR.





Monday, April 3, 2017

DLCC Meet 3.4.2017

Dr Pawan Gupta, Attended as member of the DLCC Committee member.

Invited to do multiple program for the month of April.

Media Sensitization
Directors Meet
School Principals meet




Total Pageviews